गैस टैंकर से प्रेशर लीकेज के चलते मची खलबली, फायर एन्ड सेफ्टी की टीम ने स्थिति को संभाला

गैस टैंकर से प्रेशर लीकेज के चलते मची खलबली, फायर एन्ड सेफ्टी की टीम ने स्थिति को संभाला
WhatsApp Channel Join Now
गैस टैंकर से प्रेशर लीकेज के चलते मची खलबली, फायर एन्ड सेफ्टी की टीम ने स्थिति को संभाला












औरैया, 31 मई (हि.स.)। जनपद के खानपुर स्थित गेल पार्किंग में खड़े एक एलपीजी गैस टैंकर शुक्रवार को में तेज धूप के कारण प्रेशर बढ़ गया और उसका वॉल्व तेज आवाज के साथ प्रेशर निकलने लगा। गैस प्रेशर लीकेज से वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची गेल की ऑपरेशन और फायर एन्ड सेफ्टी टीम ने टैंकर का प्रेशर सामान्य कर उसको गंतव्य के लिए रवाना किया।

रसूलाबाद निवासी टैंकर चालक गोविंद गेल प्लांट से एलपीजी गैस टैंकर में लोड करके लखनऊ ले जाने के लिए निकला और खानपुर में बनी गेल की टैंकर पार्किंग में गाड़ी खड़ा करके कहीं चला गया। इस बीच दोपहर को खड़े टैंकर से तेज आवाज के साथ लीकेज होने लगा। लीकेज की आवाज सुनकर पार्किंग में अफरा तफरी मच गई। लोग समझे कि गैस लीक होने लगी है। आनन फानन में गेल प्रशासन को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही गेल की ऑपरेशन और फायर एंड सेफ्टी की टीम टैंकर पार्किंग में पहुंची। घटना स्थल पर फायर की गाड़ी और एम्बुलेंस को भी बुला लिया गया। ऑपरेशन विभाग के धर्मवीर, एम. हुसैन ने बताया कि तेज धूप और गर्मी के कारण टैंकर का प्रेशर बड़ गया था, जो टैंकर के ऊपर लगा सेफ्टी वाॅल्व से निकलने लगा था। सामान्य प्रेशर 160 होना चाहिए था जो बढ़कर 200 तक पहुंच गया था।

सुरक्षा कर्मियों ने पानी की बौछार कर सेफ्टी किट पहनकर गैस टैंकर के ऊपर चढ़कर वाॅल्व सही किया तथा बढ़ा प्रेशर टैंकर से सामान्य किया। प्रेशर सामान्य होने पर अधिकारियों ने चालक को टैंकर लखनऊ ले जाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story