औरैया में बारिश और हवा से गिरा टीन शेड, बुजुर्ग की मौत
औरैया, 18 सितम्बर (हि.स.)। फफूंद थानाक्षेत्र में मंगलवार की देर रात को बारिश और तेज हवा चलने के कारण टीन शेड गिर गया। उसके नीचे सो रहा एक बुजुर्ग दब गए। हादसे में उनकी की मौत हो गई। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अटा निवासी श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ कल्लू (58) देर रात को पड़ोसी गांव से भंडारा खाकर वापस लौट रहे थे। वे अपने पड़ोसी रामनाथ मिश्रा के मकान के टीन शेड के नीचे सो रहे थे। रात में बरसात होने के कारण टीन शेड अचानक गिर गया, जिसके नीचे दबकर श्रीप्रकाश मिश्रा की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में रोना-पीटना मच गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष गंगादास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने परिजनों से पूछताछ की और आगे की कार्यवाही में जुट गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।