प्राथमिक विद्यालय में डिप्थीरिया से बचाव के लिए कैंप लगा
औरैया, 04 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के ब्लाक भाग्यनगर की एक ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय में डिप्थीरिया से बचाव के लिए कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया गया। टीकाकरण अभियान कैंप का उद्धघाटन ग्राम प्रधान ने किया।
ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत करही के मजरा जैतपुर के प्राथमिक विद्यालय में डिप्थीरिया से बचाव के लिए कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया।इस टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि हमारी प्रदेश-स्वदेश की सरकार स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सजग है समय-समय पर विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाता है जो की बिल्कुल नि:शुल्क है सभी ग्राम वासियों का यह उत्तरदायित्व है कि टीकाकरण अभियान का लाभ लेकर अपना वह अपने बच्चों का स्वास्थ्य सही रखें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। पहला सुख हो निर्मल काया वह व्यक्ति सबसे ज्यादा सुखी होता है जिसकी शरीर पूर्णतया स्वस्थ रहता है अतः अपना वह अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कारण किसी भी भ्रांतियां में ना रहे।
इस अवसर पर अंजू दुवे एनम,नीलम कुमार,विमलेश,उसा देवी समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।