देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को बलिदान करने वालों को किया याद
औरैया, 09 अगस्त (हि. स.)। सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी, डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप गुप्ता सहित गणमान्य नागरिकों ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ जनपद के बलिदान दिवस पर स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को उनकी याद में शहीद पार्क में शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि पार्क सहित अन्य स्थलों पर साफ-सफाई आदि को पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।