जीरो पॉवर्टी योजना के लाभार्थियों को सभी सरकारी योजनाओं से संतृप्त करें : जिलाधिकारी
औरैया, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मंगलवार काे
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयाेजन किया। डीएम ने जनपद स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीरो पॉवर्टी योजना में चिन्हित सभी लाभार्थियों को शासन की समस्त योजनाओं से पूर्णतः संतृप्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिनों में अंत्योदय पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाकर लाभ पहुंचाया जाए, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में चिन्हित लाभार्थियों का सर्वे और सत्यापन कर प्राथमिकता के आधार पर आवास दिए जाएं।
डीएम ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन और आजीविका वृद्धि के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन कर उन्हें योजनाओं से जोड़ना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर पोषण वाटिकाएं स्थापित कर कुपोषण उन्मूलन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
उन्हाेंने जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया कि मार्च 2026 तक हर घर नल योजना के तहत सभी घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए और जल की नियमित जांच सुनिश्चित हो। उन्होंने ग्राम सचिवों को कहा कि पंचायत भवनों में जनसुनवाई और जनसुविधा केंद्र क्रियाशील रखें ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो सके।
प्रशिक्षण में सीडीओ संत कुमार, एडीएम अविनाश चंद्र मौर्य, डीआरडीए परियोजना निदेशक मनीष मौर्य, डीपीआरओ श्रीकांत यादव सहित सभी खंड विकास अधिकारी व पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

