सीएचसी में अधेड़ की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
सीएचसी में अधेड़ की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप


औरैया, 18 जुलाई (हि.स.)। जिले सहार सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में गांव का अधेड़ काे तबीयत बिगड़ने पर परिजन लेकर पहुंचे, जहां उसकी माैत हाे गई। परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। माैके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियाें ने मामला शांत कराते हुए पैनल पाेस्टमार्टम

कराते हुए कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

सहार के पुरवा मदारी निवासी रमेशचंद्र (40) पुत्र कोमल प्रसाद की काे गुरुवार रात पेट में तेज दर्द हुआ। परिवारिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी सहार ले गए।जहाँ गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी डाक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने जब तक उसे देखा तो बताया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। परिवारिजन ने अधिकारियों से शिकायत की कि डाॅक्टर ने देर से देखा। जबकि ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर पुष्पेंद्र ने बताया कि वह अस्पताल में मौजूद थे जब उन्हाेंने मरीज रमेशचंद्र काे चेक किया ताे माैत हो चुकी थी। इस जानकारी पर गांव से भीड़ आ गई और हंगामा करने लगी।

सूचना पर थानाध्यक्ष सहार अजय कुमार पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और भीड़ समझाने का प्रयास किया परन्तु परिवारीजन ने अधिकारियों को मौके पर आने तक पोस्टमार्टम नहीं होने की बात कही। माैके पर उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार तथा मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सीएचसी पहुंचे। उन्हाेंने आश्वासन दिया कि जाँच करायी जाएगी, यदि कोई दोषी होगा तो उसे दण्डित कराया जायेगा। अस्पताल में जो कमियां हैं उन्हें दुरूस्त कराया जायेगा जिससे सभी क्षेत्रवासियों को समय से और अच्छी इलाज की सुविधा मिल सके।

मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार ने पोस्टमार्टम कराने के लिए लिखकर दिया तब अधिकारियों ने पैनल से पोस्टमार्टम कराने के लिए शव का पंचनामा भरकर भेज दिया। तनाव अधिक न बढ़ सके इसलिए भारी संख्या मे पुलिस बल बुला लिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा से क्षेत्र के लोगों ने मांग की कि सीएचसी में बहुत परेशानी होती है जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ जाता है। उन्होंने गंभीरता से सभी खामियाँ दूर कर बेहतर इलाज मुहैया कराने की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शांति व्यवस्था क़ायम है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story