जेयू कुलगुरु ने जारी किया ‘चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ के आठवें संस्करण का आफिसियल पोस्टर

WhatsApp Channel Join Now
जेयू कुलगुरु ने जारी किया ‘चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ के आठवें संस्करण का आफिसियल पोस्टर


औरैया, 29 अगस्त (हि. स.)। चंबल संग्रहालय, पंचनद और पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केन्द्र, जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ के आठवें संस्करण का आफिसियल पोस्टर कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने जारी किया। ‘चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ 7-8 सितंबर 2024 को गालव सभागार मे ऐतिहासिक और भव्यता के साथ होने जा रहा है। फिल्म समारोह में विविध कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गयी हैं जो लगातार सुधीजनों से संपर्क कर रही हैं। चंबल अंचल की सकारात्मक पहचान उभारने के लिए ‘चंबल क ऐतिहासिक धरोहर’ विषय पर फिल्म निर्माण प्रतियोगिता हो रही है। इसके लिए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के स्थानीय फिल्मकार हिस्सेदारी कर रहे हैं।

पोस्टर रिलीज करने के बाद कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने कहा कि चम्बल फ़िल्म फेस्टिवल पत्रकारिता के विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करेगा और अंचल के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र के अध्यक्ष प्रो. एस एन महापात्रा ने कहा कि इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल के ज़रिए छात्र-छात्राओं को शाॅर्ट फ़िल्म एवं डोक्यूमेंटरी बनाने का मौक़ा मिलेगा उनकी प्रतिभा निखरेगी।

इस अवसर पर चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजन समिति से जुड़े डॉ. भुवनेश तोमर, डॉ. शाह आलम राना, राघवेन्द्र गोयल, देवी सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story