शव लेकर जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त,चालक की मौत

शव लेकर जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त,चालक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
शव लेकर जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त,चालक की मौत


औरैया, 04 जनवरी (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर करमपुर के समीप एक एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। जिसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 50 सैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया।

जनपद शिकोहाबाद के एक भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर की बुधवार की शाम को अचानक हालत बिगड़ गई। इस पर भट्टे के मजदूरों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को उसके घर फतेहपुर भेजे जाने के लिए भट्ठा संचालक द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।

एंबुलेंस में पिता के शव को लेकर पुत्री व एक अन्य साथी फतेहपुर के लिए रवाना हुए। जैसे ही एंबुलेंस औरैया कोतवाली क्षेत्र के करमपुर के समीप पहुंची तभी अचानक वह डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उस पर सवार भोले पुत्र दुम्मा निवासी बलरामपुर फतेहपुर एवं कमला पुत्री स्व0 सुरेंद्र कुमार निवासी धनाजीपुर तथा राजकुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी राज कॉलोनी आगरा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के माध्यम से उन्हें औरैया के 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान एंबुलेंस चालक राजकुमार निवासी आगरा की मौत हो गई, जबकि भोला तथा कमला को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मौत की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story