ग्राइंडर में आये करंट की चपेट से प्लम्बर की मौत

WhatsApp Channel Join Now

औरैया, 13 अप्रैल (हि. स.)। जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक प्लम्बरिंग का कार्य करते समय ग्राइंडर में आये करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

क्षेत्र के नगला सिमार गांव निवासी 32 वर्षीय रिंकू उर्फ अनुभव सिंह प्लम्बरिंग का कार्य करता है। माँ की मृत्यु हो चुकी है। पिता सत्यनारायण एक सड़क शारीरिक अपंगता के चलते घर पर रहते हैं। छोटा भाई रिंकू कहीं बाहर रहकर प्राइवेट कार्य करता है। रविवार को वह भीखेपुर के गांव टडवा विंकु निवासी अखिलेश के घर पर प्लम्बरिंग कार्य कर रहा था। कार्य में ग्राइंडर चलाते समय अचानक वह चीख के साथ गिर पड़ा। पास में मौजूद लोगों ने उसे करेंट लगा समझ स्वजनों को सूचना दी। स्वजन उसे सी एच सी अजीतमल ले आये। जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। और मौत का कारण स्पष्ट न होने से पुलिस को सूचना भेजी। वहीं स्वजनों में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंचे अनंतराम चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने स्वजनों से जानकारी की। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story

News Hub