डायरिया मरीज वाले गांवाें में पहुंचें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वितरित करायी दवा

WhatsApp Channel Join Now
डायरिया मरीज वाले गांवाें में पहुंचें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वितरित करायी दवा


औरैया, 12 अगस्त (हि.स.)। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव भूरेपुर और चड़रौआ में डायरिया बीमारी समाप्त करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार वर्मा ने कमान संभाल ली है।सोमवार को तीसरे दिन भी डाक्टरों की टीम के साथ सीएमओ दोनो गांव में पहुंचें और बीमारों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी करके दवा वितरित करवाई।

सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शिशिर पुरी, संचारी रोग नोडल अधिकारी डा.सरफराज अंसारी, नोडल अधिकारी डा.मनोज कुमार, स्वास्थ्य टीम के साथ गांव चड़रौआ पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार वर्मा की माैजूदगी में डाक्टरों की टीम ने गांव में डायरिया से पीड़ित हुए मरीजों के घर जाकर उनकी जांच की और दवा वितरित की।

इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी वहां बीमारी से मरने वाली बालिका नैंसी उर्फ कशिश के घर भी गए और उसके परिजनों का स्वास्थ्य जांच की और उन्हे ढांढस बंधाया। स्वास्थ्य टीम को चडरौआ गांव में कोई नया मरीज नहीं मिला और अन्य पीड़ितों के स्वास्थ्य में काफी सुधार मिला।उन्हाेंने वहां चडरौआ गांव में साफ सफाई के साथ साथ दवा का छिड़काव कराया गया। अछल्दा बीडीओ और ग्राम पंचायत अधिकारी ने सफाई और दवा का छिड़काव कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story