कृषक बागवानी कर बढ़ा सकते हैं अपनी आय

WhatsApp Channel Join Now
कृषक बागवानी कर बढ़ा सकते हैं अपनी आय


औरैया, 24 अगस्त (हि. स.)। जिलाधिकारी डाॅ. इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने विकासखंड अजीतमल के ग्राम गोपालपुर में विपिन चन्द्र दुबे पुत्र बाबूराम दुबे द्वारा सात एकड़ भूमि पर की जाने वाली औषधीय एवं फलदार (बागवानी) का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पाैधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पाैधरोपण से वातावरण संतुलन रहने के साथ-साथ फलदार होने के कारण इससे आमदनी भी बढ़ेगी और औषधीय पौधों से जरूरतमंदों को औषधि भी प्राप्त होगी।

जिला उद्यान अधिकारी अनूप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि श्री दुबे के द्वारा किन्नू, अमरूद, नींबू, आम, सेब, कटहल, नारियल, चीकू आडू के साथ-साथ औषधीय पौधों में अमलतास, लाल चंदन, अर्जुन आदि पौधे भी रोपित किए गए। उन्होंने बताया कि बागवानी योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा कृषि सिंचाई का लाभ दिया गया है जिससे पौधों के विकास की गुणवत्ता अच्छी होने के साथ-साथ फसल भी अच्छी प्राप्त होगी जिससे आय में बढ़ोतरी हो सकेगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे,उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, उद्यान विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार देवेंद्र कुमार सहित आमजन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story