सांसद ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
औरैया, 03 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के गाँव बूढादाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। इस दौरान चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता को दी गई।
भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम बूढादाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अथिति सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को मुफ्त में अन्न दे रही है। आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास, विधवा, वृद्धा, दिब्याग पेंशन आदि जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं। इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। तभी विकसित भारत का संकल्प पूरा हो रहा है। गांव में बैठे अंतिम लाभार्थियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग,पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों ने चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। उपजिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान मोहित सिंह,एडीओ पंचायत संतोष तिवारी, सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाएँ औऱ पुरुष उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।