कबीर विराट सुखद सत्संग समारोह के अंतिम दिन हुआ भंडारे का आयोजन
औरैया, 07 दिसंबर (हि. स.)। जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र के रतनपुरी ककरैया में संत कबीर इंटर कालेज परिसर में चार दिवसीय कबीर विराट सुखद सत्संग समारोह का बुधवार को भंडारे के साथ समापन हुआ। गुरुवार को कबीर विराट सुखद सत्संग समारोह के अंतिम दिन संत कबीर इंटर कॉलेज रतनपुरी ककरैया में भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद पाया।
संत रतन साहेब ने कहा कि पूरी दुनिया को मानवता का रास्ता बताने वाले रतन साहेब ने अपने जीवन में कठोर तप किए। उन्होंने हिदू और मुसलमान को एक पिता की संतान बताया और उन्हें मानवता, भाईचारा और शांति के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। कबीर दास जी सदियों बाद भी प्रासंगिक बने हैं।
वहीं संत रतन साहेब ने कहा कि साईं इतना दीजिए जामे कुटुंब समाय, मैं भी भूखा न रहूं साधु न भूखा जाय। इसी को ध्यान में रखकर परिसर में सभी आए हुए भक्तों को भोजन कराया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के गरीब और साधु-संन्यासी पहुंचते हैं। और कहा कि भजन की शुरूआत सबदिन होत न एक समाना सुनकर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर करदिया। इसके बाद उन्होंने पानी में मीन पियासी रे, भाग बड़ो जा घर पधारे, और बांध के गठरिया हो जा तैयार, भजन सुनकर लोगों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।