कंश का वध कर भगवान श्री कृष्ण ने मिटाया अत्याचार

WhatsApp Channel Join Now
कंश का वध कर भगवान श्री कृष्ण ने मिटाया अत्याचार


औरैया, 25 फरवरी (हि. स.)। भगवान कृष्ण जब गोकुल से मथुरा के लिए चले तो पूरे नगर में शोक व्याप्त हो गया था, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण ने मथुरा पहुंचकर राजा कंस का वध करके अन्याय एवं अत्याचार का खात्मा कर दिया था। आज भी मथुरा नगरी श्री कृष्ण एवं राधा के जय घोष से गूंजती है।

भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में चली सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिवस पर यह बातें पंडित नीरज जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि राजा कंस ने मथुरा में भव्य आयोजन किया जिसमें भगवान श्रीकृष्ण को आमंत्रित किया गया तो गोकुल में शोक छा गया कि राजा कंस श्रीकृष्ण को मार डालेंगे पर भगवान कृष्ण को यह पता था कि वह अभिमान अत्याचार अन्याय का खात्मा करने जा रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने कंस वध करके अत्याचार को मिटाया। अन्याय एवं अत्याचारी व्यक्ति के पाप ही उसका जीवन नष्ट कर देते हैं इसलिए अत्याचारियों का कभी साथ नहीं देना चाहिए। भोले सिंह, मलखान सिंह, महीपत सिंह, सहित सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने कथा का रसपान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story