श्रीमद भागवत कथा और महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भंडारा व संत सम्मेलन संपन्न
औरैया, 23 मई (हि.स.)। बीहड़ में यमुना, चंबल, क्वारी, सिंध, पहुज के आंचल पर स्थित श्री मझकरा बाबा मंदिर पर चल रहे 11 दिवसीय सीताराम महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा तथा सन्त सम्मेलन कार्यक्रम का समापन गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ हो गया।
यज्ञ आर्चय नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी के मन्त्रोचारण के साथ महायज्ञ की पूर्ण आहूति की गयी एवं हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसकी शुरूआत दूर दराज से आये सन्त महात्माओं को प्रसादी वितरण कर श्री हरिनारायण का भोग लगाया गया। हरिहर के एक स्वर में प्रसादी ग्रहण की गयी। प्रसाद वितरण कार्यक्रम देर रात्रि तक चला। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और धार्मिक स्थलों से आये विद्वान पंडितों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। उक्त कार्यक्रम से यमुना के किनारे का वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मझकरा बाबा मंदिर के पुजारी, समिति के पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यों का मुख्य योगदान रहा। यज्ञ में दूरदराज से आये कई साधु महात्मा, पागल बाबा, फलाहारी बाबा एवं अन्य साधु संत मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।