बरसात होने से गेंहूँ की फ़सल की कटाई और मड़ाई का कार्य रुका
औरैया, 10 अप्रैल (हि. स.)। अचानक मौसम का रुख बदलते ही किसान चिंतित होने लगे थे दिन में तेज धूप और शाम तक आसमान पर बादल घुमड़ते देख बारिस होने की संभावना देख किसान चिंतित हो उठे । बुधवार शाम को गरज रहे बादल तेज हवा के साथ बरसने सुरु हो गए । बेमौसम बरसात से गेंहूँ की फ़सल मे नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है ।
इस समय गेंहूँ की फ़सल की कटाई और मड़ाई का काम तेजी से चल रहा है,गेंहूँ की फ़सल पक कर तैयार है खेतो मे कटी पड़ी है थ्रेशर से मड़ाई चल रही है, बुधवार शाम को तेज हवा और आंधी के साथ सुरु हुई बारिस से गेंहूँ की फ़सल भीग जाने के कारण खेत के कटाई और मड़ाई रुक गई है। खेतों मे पड़े गेंहूँ के गठठर भीग जाने से लगभग चार से पांच दिन मड़ाई मे देरी हों सकती है, खेत मे पानी हो जाने से गेंहूँ की कटाई भी रुक गई है खेत के सूखने तक अब खेत से फ़सल की कटाई नही हो सकती है ।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।