ऑटो व बस की सीधी भिड़ंत में पांच लोग घायल
औरैया, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में सवारी ऑटो व बस की अछल्दा थाना क्षेत्र में बुधवार को सीधी भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से दो गम्भीर रूप से घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया। घटना का कारण कोहरा बताया जा रहा है।
अछल्दा-बिधूना मार्ग पर ग्राम गुरखुन्दा के पास बिधूना की तरफ से सवारी लेकर अछल्दा की तरफ जा रहे ऑटो व बस की कोहरे के कारण आमने सामने टक्कर हो गयी। इस हादसे में ऑटो सवार मुस्कान (18) पत्नी प्रमोद कुमार, सावित्री देवी (45) पत्नी राजेश निवासी अछल्दा, मनोहर दास (17) निवासी इटावा, ऑटो चालक रहीश खान पुत्र जहीर खान (25) निवासी बोंडेपुर व रोनी यादव पत्नी मयंक यादव निवासी एरवाकटरा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। जहां गम्भीर रूप से घायल सावित्री देवी एवं मुस्कान को सैफई रेफर कर दिया गया। इन घायलों में रोनी यादव पत्नी मयंक यादव को बिधूना सीएचसी में भर्ती करवाया गया। घटना की जानकारी पर एसआई अवधेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना और आगे की कार्रवाई में जुट गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।