बारिश से मजदूर के घर की छत गिरी, बाल-बाल बचा परिवार

WhatsApp Channel Join Now
बारिश से मजदूर के घर की छत गिरी, बाल-बाल बचा परिवार


औरैया, 10 अगस्त (हि.स.)। लगातार बारिश हो रही कुछ लोगों के लिए आफत बनकर आई। बारिश के चलते घरों की छतें, दीवारें गिरने से काफी नुकसान हाे रहा है।हालांकि बारिश से जनपद में अभी तक कहीं कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। लेकिन कच्चे मकान ढहने व दीवारें गिरने का सिलसिला शुरू हाे गया है। इसी तरह

बारिश के चलते अजीतमल तहसील में शनिवार काे एक कच्चे मकान की छत तेज बारिश के कारण गिर गई। गनीमत रही कि छत गिरने से परिवार के लोग बाल बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक तहसील अजीतमल क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगदासपुर गांव ककरैया निवासी सबल सिंह ने अपने परिवार के साथ घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहे थे। तभी अंदर उनके कच्चे मकान की छत भारी बारिश के चलती गिर गई। घटना के वक्त अंदर परिवार काे कोई भी सदस्य नहीं था जिससे काेई जनहानि नहीं हुई। लेकिन घर की छत गिरने से नीचे रखा गृहस्थी का काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। यदि घर का कोई सदस्य कमरे में होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग से लेखपाल अमित तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्हाेंने जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि जांच कर ली गई है नियमानुसार रिपोर्ट शासन को भेजते हुए सहायता दिलाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story