शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति का जन्मदिवस

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति का जन्मदिवस


औरैया, 05 सितंबर (हि.स.)। विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने शिक्षक को राष्ट्र निर्माण का आधार बताते हुए कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही होता है जिसका व्यवहार अच्छा हो, ज्ञानी हो और अपने ज्ञान को अच्छी तरह से अभिव्यक्ति प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे।

उन्हाेंने कहा कि हम शिक्षा के प्रचार प्रसार के द्वारा ही विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ यश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा वह है जो उच्चतर मूल्य को अपने में समाहित किए हुए हो और विद्यार्थियों में उच्च मूल्य के बीज रोपने का कार्य करें। राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ इफ्तिखार हसन ने गुरु और शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु के संरक्षण और संकल्प से ही एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण होता है। हिंदी विभाग के विभाग प्रभारी डॉ योगेश मिश्रा ने शिक्षा के सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं की तरफ विद्यार्थियों का ध्यान आकृष्ट कराया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान हेतु विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गीत, भाषण, मिमिक्री आदि प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ राकेश तिवारी ने किया तथा कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यार्थी निखिल कुमार, प्रिया शुक्ला, हर्ष कुमारी, उदय प्रताप सिंह गौर, ज्योति कुमारी, दिव्या, आकांक्षा, रश्मि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story