ट्रांसफार्मर फुंकने से छ: दिन से 50 घरों की बिजली गुल

WhatsApp Channel Join Now
ट्रांसफार्मर फुंकने से छ: दिन से 50 घरों की बिजली गुल


औरैया, 04 अगस्त (हि. स.)। अजीतमल तहसील क्षेत्र के गांव सोनासी में ट्रांसफार्मर फुंकने से 50 से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा है। सूचना के बाद भी विभाग ने ट्रांसफार्मर नहीं बदले हैं। जिससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।

इटावा जनपद के महेवा विद्युत उपकेंद्र से अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम सोनासी पैैगूपुर दहियापुर मुडैना रूपशाह नगला सिमार आदि एक दर्जन गांव को बिजली सप्लाई मिलती है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को गांव सोनासी में ओवरलोड से ट्रांसफार्मर फुंक गए। इनसे जुड़े उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। विद्युत उपकरण ठप हो गए और लोग गर्मी में बेहाल हो गए। ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना लोगों ने बिजली विभाग को दी, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए। लोगों का कहना है कि बिजली का बिल जमा न करने पर विभाग कनेक्शन तो काट देता है, लेकिन सुविधा देने के नाम पर अनदेखी करता है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। इस सबंध में उपखण्ड अधिकारी बकेवर राहुल यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर रखा जा रहा है जल्द से जल्द सपलाई चालू कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story