तीन घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची फरक्का एक्सप्रेस, यात्री परेशान

WhatsApp Channel Join Now
तीन घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची फरक्का एक्सप्रेस, यात्री परेशान


औरैया, 02 अगस्त (हि.स.)। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को फरक्का एक्सप्रेस अपने समय से तीन घंटे देरी से पहुंची। ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

भटिंडा से मालदा टाउन होकर बालुरघाट तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारी ट्रेन लेट होने के कारण से बचते नजर आए। यात्रियों का कहना है कि आए दिन ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण परेशानी हो रही है। यात्रियों को ट्रेन के समय की एडवांस सूचना भी दी जानी चाहिए। वहीं, चण्डीगढ़ से प्रायगराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने समय से चालीस मिनट की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची, जिसके कारण कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, प्रयागराज, बिंदकी जाने वाले यात्री परेशान हुए।

इस संबध में स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिसकी जानकारी यात्रियों को अनाउंस के माध्यम से समय-समय पर दी जा रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story