असेनी सब स्टेशन की 33 केवी हाइटेंशन लाइन में फाल्ट, 20 गांवों की बिजली आपूर्ति घंटाें रही बाधित

WhatsApp Channel Join Now
असेनी सब स्टेशन की 33 केवी हाइटेंशन लाइन में फाल्ट, 20 गांवों की बिजली आपूर्ति घंटाें रही बाधित


औरैया, 26 सितंबर (हि.स.)। जिले में विद्युत आपूर्ति के हाल बहुत ज्यादा खराब है। हर दिन ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ रहा है।

गुरुवार को कंचौसी के असेनी सब स्टेशन से बिहारीपुर की 33 केवी की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने से 5 घंटे तक 20 गांवों की बिजली गुल रही। मशक्कत बाद दुश्वारियों को दूर करने का कार्य लाइनमैन द्वारा किया जा सका। कार्य के दौरान जुड़ा फीडर बंद रखा गया।

बिजली उपभोक्ताओं को हर दिन ट्रिपिंग का झटका लग रहा है। दिनभर में आठ से 10 बार यह दिक्कत हो रही हैं। इस परेशानी को दूर करने के सारे प्रयास फेल हैं। गुरुवार को दिक्कत और ज्यादा रही। सुबह 9 बजे 33 केवी (किलोवाट) की लाइन में फाल्ट हो गया। असेनी सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र के फीडर को बंद कर दिया गया। जिस कारण 20 गांवों में बिजली ठप रही। असेनी दिबियापुर के बीच मे मिले फाल्ट को ठीक करते हुए लाइनमैन ने आपूर्ति को बहाल किया।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना था कि फाल्ट के चलते बिहारीपुर उपकेंद्र से जुडे़ क्षेत्र भी प्रभावित हुए। गांवों में जमौली और चमरौआ समेत बिहारीपुर, बिनपुरापुर, रोशनपुर, कंचौसी बाजार, कंचौसी गांव, घसाकापुरवा, सुखमपुर, बिझाई, कन्हाई का पुरवा, ढिकियापुर समेत 20 गांवों के उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। जेई सतीश जायसवाल ने बताया कि फाल्ट ढूंढने में समय लगा। जिस कारण दिक्कत ज्यादा हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story