प्रोजेक्ट नई किरण के तहत 15 बिखरे परिवारों में फिर जगाई खुशियों की रोशनी

WhatsApp Channel Join Now
प्रोजेक्ट नई किरण के तहत 15 बिखरे परिवारों में फिर जगाई खुशियों की रोशनी


औरैया, 07 दिसंबर (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देश पर रविवार को महिला थाना प्रभारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण के तहत विशेष बैठक एवं काउंसिलिंग सत्र महिला थाना ककाेर में आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 40 प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिनमें दांपत्य कलह, घरेलू विवाद तथा आपसी मतभेद के मामले शामिल थे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवारों में व्याप्त तनाव, विवाद और संवाद एवं समझाइश के माध्यम से दूर करना था। काउंसिलिंग के दौरान 15 ऐसे परिवार सामने आए, जो आपसी वैचारिक मतभेद के कारण कई दिनों से अलग रह रहे थे और साथ रहने को तैयार नहीं थे। लगातार बातचीत, समझाइश और दोनों पक्षों की भावनाओं को समझते हुए नई किरण टीम ने उन्हें एक बार फिर साथ आने के लिए प्रेरित किया।

महिला थाना प्रभारी व टीम के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया और सभी 15 दंपत्ति अपने मतभेद भुलाकर एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। मौके पर उपस्थित परिवारजन भी इस निर्णय से खुश नजर आए। सभी परिवारों को सम्मानपूर्वक एक साथ विदा किया गया।

प्रोजेक्ट नई किरण का उद्देश्य टूटते परिवारों को फिर से जोड़ना, वैवाहिक विवादों को कानूनी कार्रवाई से पहले संवाद के माध्यम से हल करना और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है। कार्यक्रम के दौरान नई किरण टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story