रंजीत शर्मा 11 फिट लम्बा भगवाध्वज श्रीराम मंदिर को दान करेंगे
औरैया, 17 जनवरी (हि.स.)। अपने रामलला के चरणों में कोई लाखों-करोड़ों का दान कर रहा है तो कोई सिर्फ मुट्ठीभर चावल समर्पित कर अपने को धन्य समझ रहा है।
हर कोई रामलला के चरणों में कुछ न कुछ समर्पित करना चाहता है। इस समर्पण में एक मुट्ठी चावल भी है और करोड़ों के उपहार भी। जिस तरह से लोग यहां पर दान देने के लिए उतावले हैं, उसको रखना भी एक समस्या है। कोई राम लला के लिए देसी घी ला रहा है,तो कोई अनाज ला रहा है,कोई सब्जी ला रहा है,तो कोई पानी ला रहा है। कोई सोना-चांदी,हीरे,जवाहरात भी ला रहा है।
इसी क्रम में जनपद के बिधूना निवासी श्री राम टेक्सटाइल (पर्दा किंग) के प्रोपराइटर रंजीत शर्मा ने अपने रामलला के विशाल ध्वज तैयार किया है। जिसका माप 11 फिट लंबा और 8 फिट चौड़ा है। ध्वज पर जय श्री राम लिखकर अंकित किया गया है। इस पुनीत अवसर पर गौरव पाठक (सौरभ कंप्यूटर), राधेश्याम सविता, कंचन पेंटर,कुनाल तिवारी,मितेश राज शर्मा,छोटू मिश्र,मयंक सिंह गौड़ इत्यादि राम भक्त मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।