विपक्ष का गठबंधन है ठगबंधन : ओम प्रकाश राजभर
औरैया, 04 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के उसरारी गांव के मजरा प्रतापपुर गांव में ग्राम प्रधान संत नायक द्वारा आयोजित सुभासपा वंचित शोषित महा सम्मेलन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को पहुंचे।
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मंत्री बनने के लिए केंद्र से हरी झंडी मिल गई है। बस शपथ लेना बाकी है। विपक्ष का गठबंधन ठगबंधन है। इस गठबंधन से हटकर खुद पीएम बनना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा शिवपाल सिंह यादव भाजपा के है। खुद अखिलेश ने शिवपाल के ऊपर भाजपा से मिलने का ठप्पा लगाया था।
उन्होंने कहा कि बंजारा समाज को एकजुट होने की जरूरत है। बंजारा समाज के लोगों द्वारा समस्या पर दिए गए ज्ञापन पर उन्होंने कहा सड़क, पानी, विद्यालय, बिजली जैसी समस्या को मुख्यमंत्री से मिलकर दूर करवाऊंगा, यह वादा करता हूं। आपको किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। राजनीतिक दलों ने केवल बंजारा समाज का वोट लिया है और समाज के लिए आवाज नहीं उठाई। उन्होंने कहा विधान सभा में बंजारा समाज की आवाज उठाऊंगा।
पूर्व राज्यमंत्री अरविन्द राजभर ने कहा बंजारा समाज ने आजादी के समय अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। बंजारा समाज अपने समाज में एकता बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि 2025 आने तक बंजारा समाज राजनीति में दिखना शुरू हो जाएगा। समाजवादी पार्टी गुंडई पर उतारू हैं। सपा के लोग बंजारा समाज के वोटों को अपनी जागीर समझते हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि हरीश बंजारा, श्याम मनोहर नायक, गिरीश नायक, अरविन्द नायक, प्रदीप सिंह चौहान, वेद प्रकाश, प्रेम राजपूत, दिनेश नायक, प्रवीण राजपूत। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीता राम नायक ने की। संचालन संजय नायक ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।