औरैया : कोहरे में दुर्घटनाएं बचाने के लिए पुलिस व एआरटीओ ने वाहनाें में लगाए रिफ्लेक्टर
औरैया, 22 दिसंबर (हि.स.)। घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को देखते हुए अजीतमल कोतवाली पुलिस एवं परिवहन विभाग ने साेमवार काे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर संयुक्त विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान अजीतमल थाना प्रभारी ललितेश त्रिपाठी तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) एनसी शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया।
संयुक्त टीम ने इटावा–कानपुर मार्ग स्थित अनंतराम टोल प्लाजा के पास हाइवे पर वाहन चेकिंग की और चालकाें काे यातायात नियमाें के पालन
करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान विशेष रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली, मालवाहक वाहनों एवं अन्य धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। अधिकारियों ने बताया कि कोहरे में दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे पीछे से आने वाले तेज रफ्तार वाहन आगे चल रहे भारी वाहनों को समय पर नहीं देख पाते और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
अभियान के दौरान वाहन चालकों को कोहरे के समय हेडलाइट, इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर का सही उपयोग करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह दी गई। साथ ही बिना रिफ्लेक्टर या मानक सुरक्षा उपायों के चल रहे वाहनों को रोककर आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और कोहरे के मौसम में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। वहीं एआरटीओ एनसी शर्मा ने कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग द्वारा भी वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान के चलते एनएच-19 पर यातायात व्यवस्था सुचारू रही और वाहन चालकों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता भी देखने को मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

