झोलाछाप डाॅक्टर के गलत इलाज से मासूम की मौत
औरैया, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सक के गलत इलाज से मंगलवार काे एक डेढ़ वर्षीय बच्चे
की माैत हाे गई। घटना के बाद परिजनों के आराेप पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथावा निवासी एक मजदूर के डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे की कथित रूप से झोलाछाप के गलत इलाज से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिधूना कोतवाली के गांव कैथावा निवासी मोहम्मद मुक्की के डेढ़ वर्षीय पुत्र फैज मंसूरी को आज खांसी की शिकायत पर परिजन इलाज के लिए कस्बा के अछल्दा रोड स्थित सराय प्रथम गांव में एक क्लीनिक पर ले गए। आरोप है कि वहां मौजूद कथित चिकित्सक ने मासूम को इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। घबराए परिजन बच्चे को तत्काल बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों क्लीनिक के झाेलाछाप डाॅक्टर पर गलत इलाज का आराेप लगाया। मां साबरीन समेत
परिवार के लाेगाें ने हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।
इस संबंध में कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि बच्चे के शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और संबंधित क्लीनिक पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

