औरैया के लालपुर में जनकल्याणकारी मेला आयोजित, ढाई सौ लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ

WhatsApp Channel Join Now
औरैया के लालपुर में जनकल्याणकारी मेला आयोजित, ढाई सौ लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ


औरैया, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में विकासखंड भाग्यनगर के ग्राम लालपुर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार काे मेले का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी ने अपने सरकारी आवास स्थित मंदिर में खिचड़ी का भोग लगाकर किया। इसके पश्चात अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को खिचड़ी का प्रसाद वितरित कर पर्व की शुभकामनाएं दी।

मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सामाजिक पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, पात्र गृहस्थी, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पात्रता के आधार पर लगभग ढाई सौ से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

पशुपालन विभाग की ओर से 44 किसानों के 121 छोटे एवं 39 बड़े पशुओं की समस्याओं का समाधान किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 250 लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई, जबकि 35 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से

आंगनवाड़ी के 15 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर वजन व पोषण की जांच की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story