सालों से अधूरा पड़ा औरैया–फफूंद फोरलेन मार्ग, जर्जर सड़क से राहगीर परेशान

WhatsApp Channel Join Now
सालों से अधूरा पड़ा औरैया–फफूंद फोरलेन मार्ग, जर्जर सड़क से राहगीर परेशान


औरैया, 04 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में कस्बा फफूंद को शहर से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण फोरलेन मार्ग बीते कई वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। कई स्थानों पर सड़क टूट चुकी है, गड्ढे बन गए हैं और अधूरे पुल लोगों की आवाजाही में बड़ी बाधा बने हुए हैं। ऐसे हालात में राहगीरों के साथ-साथ दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को भी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में औरैया–फफूंद सीसी फोरलेन मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव शासन द्वारा स्वीकृत किया गया था। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन बजट की कमी के चलते कार्य की गति धीमी हो गई। इसी दौरान देवरपुर, शेरपुर सरैया और वमूंपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर आपत्ति जताई। एक मामले में युवक द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसकी सुनवाई अभी भी चल रही है। इन कारणों से तीनों गांवों के पास मार्ग आज भी अधूरा पड़ा है।

वर्ष 2018-19 में निर्माण कार्य पूरी तरह बंद हो गया। इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण भी काम दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस बीच लागत में भी काफी बढ़ोतरी हो गई। जब परियोजना को मंजूरी मिली थी, उस समय वैट लागू था, लेकिन अब जीएसटी लागू होने से लागत बढ़ गई है। पहले इस परियोजना का बजट करीब 112 करोड़ रुपये था, जिसे संशोधित कर 125 करोड़ रुपये कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग ने संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा है, लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिल सकी है।

इस मार्ग की कुल लंबाई लगभग 18 किलोमीटर है। वर्तमान में यह सीसी मार्ग है, जिस पर रोजाना करीब 800 से 1000 वाहन गुजरते हैं। अधिक यातायात के कारण सड़क की हालत और भी खराब हो गई है। पढ़ीन गांव के पास पुल की अप्रोच रोड का निर्माण भी अभी बाकी है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

ग्राम प्रधान पिंकू यादव ने बताया कि फोरलेन अधूरा होने के कारण स्थानीय लोगों और दुकानदारों को धूल-मिट्टी की समस्या झेलनी पड़ती है। राहगीरों को निकलने में भारी दिक्कत होती है।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह ने बताया कि औरैया–फफूंद मार्ग का प्रस्ताव दोबारा शासन को भेजा गया है। जैसे ही मंजूरी मिलती है, निर्माण कार्य पुनः शुरू करा दिया जाएगा। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही यह महत्वपूर्ण मार्ग पूरा होकर क्षेत्रवासियों को राहत देगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story