औरैया में बर्फीली सर्द हवाओं से जन जीवन बेहाल,अलाव नहीं जलने से बढ़ी परेशानी

WhatsApp Channel Join Now
औरैया में बर्फीली सर्द हवाओं से जन जीवन बेहाल,अलाव नहीं जलने से बढ़ी परेशानी


औरैया, 20 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में बीते 5 दिनों से लगातार चल रही सर्द बर्फीली हवाओं के कारण क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम के इस बदले मिजाज ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड का सबसे ज्यादा असर रोज खाने-कमाने वाले दिहाड़ी मजदूरों, फुटपाथों पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीबों और निराश्रितों पर देखने को मिल रहा है।

अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद पहले घने कोहरे और अब सर्द हवाओं के साथ आसमान में छाए बादलों ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। हालात ऐसे हैं कि दिहाड़ी मजदूर कंपकंपाते शरीर के साथ मजबूरी में काम करने को विवश हैं। वहीं सड़कों और फुटपाथों पर रहने वाले गरीब लोग सर्दी से बचाव के अभाव में रातें काटने को मजबूर हैं।

भीषण सर्दी का असर केवल इंसानों तक सीमित नहीं है, बल्कि बेजुबान पशु-पक्षी भी इस कंपा देने वाली सर्दी से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। सड़कों के किनारे बैठे पशु ठंड से ठिठुरे दिखाई दे रहे हैं, जबकि पक्षियों की गतिविधियों में भी कमी देखने को मिल रही है।

शीतलहर के कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने-आने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय बर्फीली हवाओं और ठिठुरन भरे मौसम में बच्चों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। सबसे चिंताजनक और गौरतलब पहलू यह है कि भीषण सर्दी के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा गरीबों को बचाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। खासकर बिधूना, अजीतमल तहसील क्षेत्र में अब तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं और न ही असहाय गरीबों को गर्म कंबल वितरित किए गए हैं।

नगर व क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने शासन व जिला प्रशासन से मांग की है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए तत्काल सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं।

नगर पालिका के अधिशासी अभियंता राम आसरे कमल ने बताया कि जिले में अलाव के स्थानाें काे चिंहित कर लिया गया है। एक दाे दिन में सर्द हवाओं से बचाव के लिए चाैराहाें और जरूरतमंदाें के लिए अलाव की व्यवस्था सभी स्थानाें पर करा दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story