यमुना नदी का बढ़ रहा जलस्तर, प्रशासनिक अमला हुआ सतर्क

WhatsApp Channel Join Now
यमुना नदी का बढ़ रहा जलस्तर, प्रशासनिक अमला हुआ सतर्क


औरैया, 30 जुलाई (हि. स.)। जिलाधिकारी डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और सतर्क रहने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण करें, अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी तय करें और आपदा की स्थिति में स्थल पर मौजूद रहकर जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी किनारे स्थित ग्राम अस्ता, मई मानपुर, सिकरोड़ी, गोहानी कला और जुहीखा में लगातार भ्रमणशील रहते हुए नजर बनाए रखें।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि इन ग्रामों में डॉक्टरों की टीम तैनात की जाए। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को बाढ़ शरणालयों में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में सभी अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रहकर तत्काल कार्यवाही करें ताकि प्रभावित लोगों को कोई असुविधा न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story