औरैया : डीएम ने जूम मीटिंग में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
औरैया : डीएम ने जूम मीटिंग में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश


जीरो पॉवर्टी अभियान के लाभार्थियों को सभी योजनाओं से संतृप्त करने के आदेश

औरैया, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जीरो पॉवर्टी अभियान के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को शासन की मंशा के अनुरूप सभी पात्र योजनाओं से आच्छादित किए जाने के निर्देश दिए। जूम मीटिंग करते हुए मंगलवार काे डीएम ने संबंधित विभागों को उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, पेंशन योजनाएं एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभ सुनिश्चित कराने को कहा।

जिलाधिकारी ने आईटीआई प्रधानाचार्य को 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आईजीआरएस पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को प्रतिदिन समीक्षा बैठक कर गुणवत्तापूर्ण व संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।

जूम मीटिंग में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सक्षम स्तर से एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए तथा भविष्य में समय से प्रतिभाग न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

उन्होंने उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को 3 व 5 वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रवृत्ति प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण एवं आवारा गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story