नगर पंचायत फफूंद में विकास कार्य न हाेने से नाराज सभासदों ने डीएम व प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
औरैया, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के नगर पंचायत फफूंद में विकास कार्यों को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। वार्डों में काम न होने से नाराज सभासदों ने जिलाधिकारी और जिले की प्रभारी मंत्री को मंगलवार ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। सभासदों का आरोप है कि बोर्ड बैठकों में पारित प्रस्ताव महीनों बीत जाने के बावजूद ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं, जिससे जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सभासदों ने बताया कि वार्ड संख्या-1 के नत्थूपुर, ताहरपुर और मोतीपुर क्षेत्रों की मुख्य सड़कें जर्जर हालत में हैं। सड़क की मरम्मत न होने से स्थानीय लोगों को रोजाना आवागमन में दिक्कत हो रही है। वहीं शिव मंदिर परिसर में वाटर कूलर लगाए जाने का प्रस्ताव पास होने के बावजूद अब तक उस पर कोई कार्य नहीं हुआ है।
इसके अलावा मां पीतांबरा धाम बारात घर से मुरादगंज तिराहा तक जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात के मौसम में खेतों में पानी भर जाता है, जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत ने इस समस्या के समाधान के लिए अब तक कोई ठोस योजना नहीं बनाई।
सभासदों ने मांग की है कि 27 मई 2023 से 11 जनवरी 2026 तक नगर पंचायत को प्राप्त विकास धनराशि का वार्डवार ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए। ज्ञापन में अध्यक्ष पर मनमाने ढंग से विकास कार्य कराने का भी आरोप लगाया गया है। शिकायत करने वालों में सभासद आरती, अशोक कुमार, गौरव राजपूत, राजीव कुमार और अनुराग कुमार धनगर शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

