औरैया पहुंची वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली,एनसीसी बटालियन ने किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
औरैया पहुंची वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली,एनसीसी बटालियन ने किया स्वागत


औरैया पहुँची वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली, 4 यूपी एनसीसी बटालियन ने किया भव्य स्वागत

औरैया, 10 जनवरी (हि.स.)। झारखंड राज्य के रांची जनपद से प्रारंभ हुई वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली का साइक्लिंग दल शनिवार काे उत्तर प्रदेश के औरैया जिला पहुंचा। यहां 4 यूपी बटालियन एनसीसी इटावा की ओर से दल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस साइक्लोथॉन रैली का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन, राष्ट्रप्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल सूर्य प्रकाश, प्रशासनिक अधिकारी ने साइक्लोथॉन दल का स्वागत करते हुए कहा कि महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, साहस और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण है। उनके विचार आज भी युवाओं को राष्ट्र सेवा और सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रैलियां युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

उन्हाेंने बताया कि वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली 26 दिसंबर को रांची से टीम लीडर कर्नल अनिल कुमार यादव एवं लेफ्टिनेंट कर्नल पी. बी. शर्मा के नेतृत्व में प्रारंभ हुई थी। यह रैली वाराणसी, प्रयागराज एवं कानपुर जैसे प्रमुख शहरों से होते हुए बीती रात 9 जनवरी काे औरैया पहुंची और आज

सुबह शनिवार लगभग 9 बजे इटावा जिले के लिए प्रस्थान कर गई। यह साइक्लोथॉन शिकोहाबाद और आगरा से गुजरते हुए 16 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेगी।

इस साइक्लोथॉन दल में 2 अधिकारी, 2 पी.आई. स्टाफ, 8 बालिका एवं 8 बालक एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। रैली का नेतृत्व कर्नल अनिल यादव, 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी, दुमका के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल पी. बी. शर्मा, सूबेदार लालेश कुमार एवं हवलदार इमना नाक्शुंग (46 झारखंड बटालियन एनसीसी, गुमला) भी शामिल हैं।

औरैया में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य उपस्थित रहे। जिला अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने साइक्लोथॉन टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने वाला प्रेरक अभियान बताया।

कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं तथा भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story