आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शेष पात्र लाभार्थियों के कार्ड शीघ्र बनाए : जिलाधिकारी
औरैया, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विकास खंडों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंचायत सहायकों एवं संगीनियों की बैठक मंगलवार काे आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधीक्षक एवं जिला क्रियान्वयन इकाई के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक का उद्देश्य शेष पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र तैयार कराना था, जिसकी समीक्षा स्वयं जिलाधिकारी
द्वारा की जा रही है।
बैठकों के दौरान पंचायत सहायकों को ग्रामवार शेष लाभार्थियों की सूची एवं संख्यात्मक लक्ष्य की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि विशेष अभियान के अंतर्गत शेष कार्डों का शीघ्र निर्माण सुनिश्चित किया जाए तथा प्राप्त सूचियों का सत्यापन भी किया जाए।
जनपद में कुल 1,60,316 परिवारों के सापेक्ष 1,41,327 परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, जो 88.6 प्रतिशत है। वहीं कुल 6,64,299 सदस्यों में से 3,75,755 सदस्यों के आयुष्मान कार्ड निर्गत हो चुके हैं। अभी भी 2,87,246 सदस्यों के कार्ड बनाए जाने शेष हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सत्यापन के दौरान मृत्यु, बाहर स्थानांतरण, बायोमेट्रिक या डाटा मिसमैच तथा बालिकाओं के विवाह जैसे कारणों से अपात्र लाभार्थियों की पहचान भी की जाएगी, ताकि योजना का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंच सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

