कार से टकराई कारीगरों की बाइक, युवक की पुल से गिरकर मौत, दो गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now
कार से टकराई कारीगरों की बाइक, युवक की पुल से गिरकर मौत, दो गंभीर घायल


कार से टकराई कारीगरों की बाइक, युवक की पुल से गिरकर मौत, दो गंभीर घायल


औरैया, 18 जनवरी (हि . स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सहालग का कार्य कर वापस लौट रहे औरैया के तीन कारीगरों की बाइक शनिवार देर रात एक कार से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक यमुना पुल से उछलकर नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान गोविंद नगर, औरैया निवासी नवीन पुत्र सरमन पोरवाल के रूप में हुई है। घायलों में दीपक पोरवाल पुत्र मंगू पोरवाल निवासी सत्तेश्वर, औरैया तथा रामचन्द्र निवासी सुन्दरीपुर शामिल हैं। हादसे में दीपक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि रामचन्द्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों कारीगर 16 जनवरी को सहालग का कार्य करने जालौन जिले गए थे। शनिवार रात करीब 11 बजे वे एक ही बाइक पर सवार होकर औरैया लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक देवकली चौकी क्षेत्र में यमुना पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार नवीन संतुलन खो बैठा और पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल 50 शैया जिला अस्पताल, औरैया भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। दीपक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story