दीवारों से रिसता खून ,,सांप जैसी आकृति से दहशत, वीडियो वायरल

WhatsApp Channel Join Now
दीवारों से रिसता खून ,,सांप जैसी आकृति से दहशत, वीडियो वायरल


औरैया, 14 सितंबर (हि. स.) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के मुख्यालय क्षेत्र के ग्राम कढ़ोरे पुर्वा में शनिवार रात ऐसा नजारा सामने आया जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। एक घर की दीवार, फर्श और बिस्तर पर अचानक लाल धब्बे दिखाई देने लगे। इतना ही नहीं, खाने की थालियों तक में खून जैसे निशान नजर आए। देखते-ही-देखते दीवार पर बने लाल धब्बे सांप जैसी आकृति में बदल गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घर की महिला गुड्डी देवी ने बताया कि रात करीब आठ बजे बरामदा और किचन की दीवार पर खून जैसे निशान फैलने लगे। पिता को भोजन देने के लिए जब उन्होंने थाली उठाई तो उसमें भी खून दिखाई दिया। दूसरी थाली और फर्श पर भी धब्बे नज़र आए। परिवार घबराकर चीखने-चिल्लाने लगा।

पड़ोसी अशोक का कहना है कि उन्होंने अपनी आंखों से दीवार पर धब्बे बनते और फिर सांप जैसी आकृति बनते देखा। ग्रामीण दिलीप का मानना है कि यह कोई साधारण घटना नहीं बल्कि ईश्वर का संकेत हो सकता है।

घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैली और सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। कोई इसे चमत्कार मान रहा है तो कुछ लोग अफवाह और अंधविश्वास बताकर वैज्ञानिक जांच की मांग कर रहे हैं।हालकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्थान समाचार नही करता है ।

सूचना पर थाना दिबियापुर के एसएचओ रुद्र नारायण त्रिपाठी टीम के साथ पहुंचे और घर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल इस रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story