अगस्त माह से शुरू होगा फार्मर रजिस्ट्री अभियान, प्रत्येक किसान को जारी होगी आईडी
- अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 01 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान अगस्त माह से शुरू होगा। जिला प्रशासन प्रत्येक किसान को एक आईडी जारी करेगा। किसानों की जमीन के रजिस्ट्री अभियान को शुरू करने से पहले एक जुलाई से राजस्व से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने सोमवार को बताया कि अब किसानों की जमीन को आधार कार्ड से लिंक कराया जाएगा। किसानों को एक आईडी जिला प्रशासन की तरफ से जारी की जाएगी। यदि एक किसान की जमीन दूर-दूर है तो उसका आकलन एक स्थान पर होगा। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।