ऑक्टा ने एरियर के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया

ऑक्टा ने एरियर के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया
WhatsApp Channel Join Now
ऑक्टा ने एरियर के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया


प्रयागराज, 21 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 11 संघटक महाविद्यालयों के 110 शिक्षकों के रुके एरियर का भुगतान होने पर गुरुवार को ऑक्टा अध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप सिंह ने इविवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया है।

ऑक्टा अध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि 2005 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त होने के बाद से शिक्षकों की प्रोन्नति तत्कालीन प्रोफेसर हांगलू के समय 2016 में हुई। परंतु उसका एरियर नहीं मिला था। जिसमें 11 संघटक महाविद्यालयों के 110 शिक्षकों के रुके हुए एरियर का भुगतान हो जाने पर अध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप सिंह एवं महासचिव डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कुलपति से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया।

ऑक्टा अध्यक्ष ने कहा कि कुलपति के सक्षम नेतृत्व, मार्गदर्शन और सफल प्रयासों का ही परिणाम है कि आज एरियर की राशि सभी के बैंक खाते में आ गई और महाविद्यालयों के शिक्षकों की प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति के लिए साक्षात्कार सम्भव हो सका। ऑक्टा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव तथा वित्त अधिकारी और उनके कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story