इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत पहली बार सेमेस्टर परीक्षाएं संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत पहली बार सेमेस्टर परीक्षाएं संपन्न


--इविवि में प्रथम सेमेस्टर में 13000 से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

प्रयागराज, 23 दिसम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दिसम्बर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत पहली बार सेमेस्टर परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गईं। विश्वविद्यालय ने पहली बार स्नातक और परास्नातक स्तर पर एक साथ सेमेस्टर परीक्षाएं करवाईं हैं। इसमें कोई व्यवधान नहीं हुआ। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने समर्थ आधारित मूल्यांकन की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। इस बार प्रयोग के तौर कुछ ही कोर्सों का समर्थ आधारित मूल्याकन किया गया है।

परीक्षा नियंत्रक ए के कन्नौजिया ने बताया कि एनईपी के तहत विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर में 13000 से भी अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इसमें बीए के 8000, बीकाम के 2900 और बीएससी के 2800 के करीब विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के सभी कार्यों को सह परीक्षा नियंत्रकों प्रो. परमेंद्र सिंह पुंडीर, प्रो. विष्णु प्रभाकर श्रीवास्तव, डॉ. कपिंदर कुमार के मार्गदर्शन में विभाजित कर दिया था। मेजर विषयों की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र दो अथवा तीन भागों में विभाजित रहा, प्रत्येक भाग के लिए अलग कापी प्रदान की गई थी।

--पहली बार ओएमआर सीट का प्रयोग सह परीक्षा नियंत्रक प्रो. विष्णुप्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हुई स्नातक की प्रथम सेमेस्टर के माइनर विषयों की परीक्षाएं ओएमआर सीट पर करवाईं गईं हैं। इससे विद्यार्थियों में प्रतियोगिती परीक्षाओं की आदत विकसित हो रही है। इसका फायदा उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगा। ओएमआर सीट को स्कैन करके परीक्षा परिणाम को भी जल्दी जारी किया जा सकेगा। इससे समय और संसाधनों की बचत हो रही है।

इविवि की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हुई पहली परीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बिना व्यवधान के नियत समय सम्पन्न हो गईं हैं। परीक्षा विभाग के साथ ही सभी केंद्राध्यक्षों, कक्ष निरीक्षकों और उड़नदस्ता टीम की मुश्तैदी से विश्वविद्यालय ने एक कीर्तिमान बनाया है। गैर शिक्षण कर्मचरियों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी की बदौलत आज 23 दिसम्बर को सभी परीक्षाएं सफलतापूर्वक हो गईं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story