इविवि के 37 सदस्यीय शोधदल उत्तराखंड में भोक्सा जनजाति पर कर रहे कार्य

इविवि के 37 सदस्यीय शोधदल उत्तराखंड में भोक्सा जनजाति पर कर रहे कार्य
WhatsApp Channel Join Now
इविवि के 37 सदस्यीय शोधदल उत्तराखंड में भोक्सा जनजाति पर कर रहे कार्य


प्रयागराज, 05 जून (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बी.ए और बी.एस.सी तृतीय वर्ष मानव विज्ञान के विद्यार्थियों सहित 37 सदस्यीय शोधदल 30 मई से 13 जून तक उत्तराखंड की भोक्सा जनजाति पर मानव वैज्ञानिक क्षेत्र कार्य किया जा रहा है। शोधदल का प्रयास है कि अपने अध्ययन के परिणामों के आधार पर कुछ ऐसी नीतियों को सुझाया जाए, जिससे भोक्सा समाज अपनी खोई हुई पहचान को पुनः स्थापित कर सके।

यह जानकारी इविवि की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अभिप्रेरणा से विभागाध्यक्ष प्रो.राहुल पटेल के नेतृत्व में उक्त क्षेत्रकार्य भोक्सा जनजाति के समग्र अध्ययन पर आधारित है। जिसके क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मानवविज्ञान विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 37 सदस्यीय शोधदल के सदस्यों ने भोक्सा जनजाति की महिलाओं और पुरुषों के साथ ग्राम 'मेहूवाला खालसा' में पौधरोपण किया।

प्रो0 जया कपूर ने बताया कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांगण में शोधदल ने रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया एवं बालूवाला में भी आम के पौधे रोपे। 'वन हैं तो हम हैं' की विचारधारा के तहत इविवि की कुलपति के आउटरीच गतिविधियों को बढ़ावा देने के विचारों के अनुपालन में आई.क्यू.ए.सी, इविवि के तत्वावधान में उत्तराखंड में मानववैज्ञानिक क्षेत्रकार्य के साथ इस इवेंट को किया गया।

इस अवसर पर मेहूवाला खालसा के ग्राम्य विकास अधिकारी हृषिकेश मिश्रा, बालूवाला के ग्राम्य विकास अधिकारी चमन नौटियाल,अनिल शर्मा, आई.सी.एस.एस.आर. नई दिल्ली के पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलो डॉ संजय कुमार द्विवेदी,अमिता,विनय,वीरपाल और अनेक भोक्सा सदस्य उपस्थित रहे।

उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ईवा आशीष श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव तथा प्रख्यात मानवविज्ञानी प्रो.विजय शंकर सहाय का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन इस शोधदल को प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story