इविवि : प्रो.आशीष खरे ने रजिस्ट्रार का प्रभार संभाला
प्रयागराज, 02 सितम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के प्रोफेसर आशीष खरे को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार (प्रभारी) नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने सोमवार को देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रो. आशीष खरे वर्तमान में विश्वविद्यालय आईसीटी सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। प्रो. आशीष खरे ने सोमवार को प्रो. एनके शुक्ल से कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रो. एनके शुक्ल ने बतौर कुलसचिव इविवि में 6 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।