नई पहल : इविवि विधि छात्रों ने नवप्रवेशियों की मदद को तैयार किया कट ऑफ जंक्शन

नई पहल : इविवि विधि छात्रों ने नवप्रवेशियों की मदद को तैयार किया कट ऑफ जंक्शन
WhatsApp Channel Join Now
नई पहल : इविवि विधि छात्रों ने नवप्रवेशियों की मदद को तैयार किया कट ऑफ जंक्शन


प्रयागराज, 05 जून (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय छात्रों द्वारा संचालित किए जा रहे “लीगल चैरियट“ के अंतर्गत इस सत्र में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को समझाने व सभी कटऑफ को एक जगह उपलब्ध कराने हेतु एकीकृत “कटऑफ जंक्शन“ बनाया गया। इसमें सभी पाठ्यक्रमों की कटऑफ को व्यवस्थित क्रम में दर्शाया जाएगा, जिससे छात्रों को काफी सहूलियत प्राप्त होगी।

यह जानकारी अभाविप, इविवि के अभिनव मिश्र ने देते हुए बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाए गए इस पोर्टल पर विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सभी पाठ्यक्रमों का विवरण, पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीट, फीस, गत वर्ष कटऑफ, टॉपर सूची, जरूरी दस्तावेज जैसे अन्य महत्वपूर्ण ऑप्शन इसमें उपलब्ध रहेंगे। छात्र कट ऑफ जंक्शन पोर्टल को www.legalchariot.com/p/allahabad-university-cutoff.html लिंक से चला सकते हैं।

पोर्टल के संचालक रितिक मेहरोत्रा ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्नातक और परास्नातक हेतु अलग पोर्टलों से प्रवेश कराता है, जिससे अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एक जगह पर इस चीज को उपलब्ध कराया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही पोर्टल पर गत वर्ष की कटऑफ डाली गई है जिससे उन्हें यहां के पाठ्यक्रमों के विषय में अंदाजा लग सके।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story