अभाविप की मांग पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय स्वागत योग्य

WhatsApp Channel Join Now
अभाविप की मांग पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय स्वागत योग्य


प्रयागराज, 20 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई ने सीयूईटी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक बढ़ाने के निर्णय का स्वागत किया है।

यह जानकारी अभाविप के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने देते हुए बताया है कि वृहस्पतिवार को अभाविप की इविवि इकाई ने प्रवेश परीक्षा निदेशक प्रो. जे.के. पति से मिलकर ज्ञापन सौंपा था और इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर आज शनिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक कर दिया गया है। अभाविप इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई इस निर्णय का स्वागत करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story