इविवि : केंद्रीय सांस्कृतिक समिति ने प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
इविवि : केंद्रीय सांस्कृतिक समिति ने प्रतियोगिताओं का किया आयोजन


प्रयागराज, 18 दिसम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की केंद्रीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता का मंत्र ‘वन्दे मातरम्’ विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन दृश्यकला विभाग में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

गुरूवार को प्रतिभागियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से देशभक्ति, स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रीय एकता तथा मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त रूप में अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था।

इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर ने बताया कि इसी क्रम में समृद्धि का मंत्र ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा, स्वदेशी उत्पादन, स्थानीय संसाधनों के उपयोग, रोजगार सृजन, नवाचार तथा युवाओं की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए। निबंधों में यह उभरकर आया कि आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक स्वावलम्बन नहीं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक सशक्तिकरण का भी प्रतीक है।

उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ निबंधों का चयन किया जायेगा तथा विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। समिति ने प्रतिभागियों की वैचारिक परिपक्वता और लेखन कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण की भावना सुदृढ़ होती है। निर्णायक मंडल द्वारा विषय की स्पष्टता, कलात्मकता, मौलिकता और संदेश की प्रभावशीलता के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया जायेगा।

समिति के अध्यक्ष प्रो. अजय जैतली ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां युवाओं को राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ने में सहायक होती हैं। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जायेंगे। इस अवसर पर डॉ. अमृता व डॉ. अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story