महाकुम्भ : एटीवीएम से रेलवे टिकट वितरण के लिए फैसिलिटेटर से मांगे गए आवेदन
--एटीवीएम 11 जनवरी से 28 फरवरी तक होंगे संचालितप्रयागराज, 29 नवम्बर (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल में आगामी महाकुम्भ की तैयारियों के दृष्टिगत प्रयागराज, सूबेदारगंज, नैनी एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर अतिरिक्त 64 एटीवीएम लगाए जा रहे हैं। इन सभी एटीवीएम पर 8-8 घंटे की पाली के अनुसार कुल 192 फेसिलिटेटर कार्य करेंगें। इनमें से 21 एटीवीएम फेसिलिटेटर की नियुक्ति की जा चुकी है एवं 161 एटीवीएम फैसिलिटेटर की नियुक्ति के लिए रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों एवं सामान्य नागरिकों से पुनः आवेदन मांगे गए हैं। जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इसकी अंतिम तिथि 16 दिसम्बर है। इसमें सुरक्षा राशि के रूप में ली जाने वाली राशि एनएसजी 1-2 कैटेगरी के स्टेशनो के लिए रु 50,000 एवं अन्य कैटेगरी के स्टेशनों के लिए रु 25,000 निर्धारित थी। जिसके स्थान पर सभी कैटेगरी के स्टेशनो के लिए उक्त कार्य हेतु सुरक्षा राशि कम करके अब रु 5,000 निर्धारित कर दी गई है। इन एटीवीएम को 11 जनवरी से 28 फरवरी तक संचालित किया जाएगा।
आवेदन फार्म मिर्जापुर, प्रयागराज, छिवकी, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन फार्म का मूल्य रु 100 है। आवेदन फार्म को उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन फार्म सहायक वाणिज्य प्रबंधक, वाणिज्य शाखा, दितीय तल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, नवाब युसुफ रोड, प्रयागराज में 16 दिसम्बर को 13 बजे तक जमा किए जाएंगे और उसी दिन 15 बजे खोले जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।