अतुल ने संभाला वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक गुड्स का कार्यभार

WhatsApp Channel Join Now
अतुल ने संभाला वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक गुड्स का कार्यभार


प्रयागराज, 25 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक गुड्स का पदभार अतुल यादव ने ग्रहण किया।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व वह उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय में उप मुख्य परिचालन प्रबंधक योजना के पद पर कार्यरत थे। वह 2011 बैच के आईआरटीएस अधिकारी हैं। उन्होंने स्नातक की शिक्षा ग्वालियर से ली है।

पीआरओ ने बताया कि अतुल यादव ने 2012 में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में सहायक मण्डल परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्य शुरू किया था। इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल में मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल में मण्डल परिचालन प्रबंधक गुड्स, झांसी मण्डल में मण्डल परिचालन प्रबंधक गुड्स में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी के पद पर भी कार्य किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story