गर्भवती महिलाओं के पोषण, प्रतिरक्षण एवं स्वास्थ्य शिक्षण पर दिया जाएगा ध्यान

गर्भवती महिलाओं के पोषण, प्रतिरक्षण एवं स्वास्थ्य शिक्षण पर दिया जाएगा ध्यान
WhatsApp Channel Join Now
गर्भवती महिलाओं के पोषण, प्रतिरक्षण एवं स्वास्थ्य शिक्षण पर दिया जाएगा ध्यान


- संभव अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरुकता रैली

मीरजापुर, 01 जुलाई (हि.स.)। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के संभव अभियान का शुभारंभ सोमवार से हुआ। अभियान जुलाई से सितंबर तक चलाया जाएगा। पथरहिया के विकास भवन परिसर से मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

इसके पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को “संभव अभियान, दस्तक अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि अभियान में मातृत्व पोषण के तहत गर्भवती महिलाओं के पोषण, प्रतिरक्षण एवं स्वास्थ्य शिक्षण पर ध्यान दिया जाएगा। छह माह के उम्र तक के बच्चों को केवल स्तनपान की सलाह दी जाएगी। संभव अभियान के तहत जून में चिंहित सैम बच्चों को आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता तथा उनकी ग्रोथ मानिटरिंग ई-कवच के माध्यम से कराया जाएगा।

बाल विकास परियोजना अधिकारी हलिया विकास कुमार शुक्ला एवं प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सिटी ग्रामीण चन्द्रप्रभा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story