मतदाता ध्यान दें! एसआईआर कार्य के लिए रविवार को भी खुले रहेंगे स्कूल

WhatsApp Channel Join Now
मतदाता ध्यान दें! एसआईआर कार्य के लिए रविवार को भी खुले रहेंगे स्कूल


मीरजापुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर जनपद के सभी मतदेय स्थल वाले विद्यालय सात दिसम्बर (रविवार) को खुले रहेंगे। यह निर्णय निर्वाचन एवं प्रशासनिक कार्यों को समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

प्रशासन का कहना है कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहां रविवार को भी कर्मचारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे, ताकि निर्धारित कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। विशेष रूप से चल रहे मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान (एसआईआर) से जुड़े कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक और संबंधित कर्मचारी समय से विद्यालय पहुंचें और प्रशासनिक कार्यों में पूरा सहयोग करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें मतदान केंद्र से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या कार्य कराना हो तो वे निर्धारित समय में संबंधित विद्यालय पहुंचे। इस व्यवस्था से मतदाता सूची से जुड़े कार्यों में तेजी आएगी और निर्वाचन संबंधित तैयारियां और अधिक मजबूत होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story