आपदा के समय खुले खेत, जलाशय व पेड़ के नीचे रहना खतरा
- अग्निकांड पर रोकथाम का बताया तरीका
मीरजापुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। नगर के रमईपट्टी स्थित एएस जुबिली इंटर कालेज में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला में प्रशिक्षण के बाद अग्निकांड पर माक ड्रिल हुआ। इसमें मड़िहान के 92 व लालगंज के 128 सहित 220 प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया।
आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता ने बताया कि वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने के संभावित मौसम में लोग पेड़ की शरण में चले जाते हैं अथवा खुले खेत में फंस जाते हैं। पशुपालक भी खेत में पशु चरा रहे होते हैं। वर्षा व आकाशीय बिजली के मौसम में जलाशय के करीब रहने से भी खतरा है। वर्षा व आकाशीय बिजली के मौसम में खुले खेत एवं पेड़ के नीचे जाने से बचें। मीरजापुर में एक अप्रैल से अब तक आकाशीय बिजली से 23 जनहानी हो चुकी है।
अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज ने प्रधानों को गैस सिलेंडर के माध्यम से अग्निकांड पर रोकथाम का तरीका बताया। सीपीआर प्रणाली के बारे में प्रशिक्षित किया। फायर एक्स्टिंग्विशर के उपयुक्त प्रयोगात्मक तरीके से प्राशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। अग्निकांड के दौरान खुद को बचाने का उपाय बताकर प्रशिक्षित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।